Dhanush और Kriti Sanon स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के मात्र छह दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में ही मजबूत पकड़ बना ली थी, जिसका फायदा इसके पूरे पहले सप्ताह में देखने को मिला।
शानदार ओपनिंग और मजबूत वीकेंड
फिल्म ने रिलीज के दिन दमदार शुरुआत की और पहले ही दिन दो अंकों में कमाई दर्ज की। वीकेंड के दौरान कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे फिल्म ने तीन दिनों में ही 50 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन अपने नाम कर लिया। दर्शकों ने रोमांस, संगीत और Dhanush–Kriti की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया।
वीकडेज में भी बनी रही पकड़
हालांकि सोमवार से कमाई में हल्की गिरावट दिखाई दी, लेकिन फिल्म ने मंगलवार को फिर सुधार दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। बुधवार को कलेक्शन में गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद छह दिनों के कुल आंकड़े मजबूत रहे। फिल्म ने भारत में लगभग 92 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया जबकि विदेशी बाजारों से करीब 8 करोड़ की कमाई जुड़ी।
100 करोड़ क्लब में तेज़ी से एंट्री
भारत और विदेश दोनों मिलाकर फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। यह उपलब्धि फिल्म को इस साल की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में शामिल कर देती है। इसके साथ ही यह Dhanush की हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, वहीं Kriti Sanon के करियर की भी प्रमुख हिट्स में इसे गिना जा रहा है।
आगे कैसा रहेगा सफर?
फिल्म का पहला सप्ताह बेहद मजबूत रहा, लेकिन आने वाले दिनों में नई रिलीज़ होने वाली फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। बावजूद इसके, शुरुआती कमाई के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म आसानी से 130–150 करोड़ की रेंज तक पहुंच सकती है।