महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बने नए राजनीतिक गठबंधन पर करारा हमला बोला है। उन्होंने इस गठजोड़ को लेकर हो रहे प्रचार पर तंज कसते हुए कहा कि इसे ऐसे पेश किया जा रहा है मानो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की एक साथ आ गए हों।
फडणवीस ने कहा कि ठाकरे बंधुओं का यह गठबंधन कोई वैचारिक एकता नहीं, बल्कि राजनीतिक मजबूरी का परिणाम है। उनके मुताबिक, दोनों दलों का जनाधार कमजोर हुआ है और इसी डर से वे साथ आने का नाटक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में इन दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति की, जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह गठबंधन ज़मीनी स्तर पर कोई खास असर नहीं डाल पाएगा और आगामी बीएमसी चुनावों में जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट देगी।
फडणवीस ने भरोसा जताया कि महायुति (भाजपा-नेतृत्व वाला गठबंधन) अपने काम और नीतियों के दम पर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मजबूत प्रदर्शन करेगा।
गौरतलब है कि करीब दो दशक बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ राजनीतिक मंच पर आए हैं और उन्होंने बीएमसी चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और बयानबाज़ी का दौर शुरू हो चुका है।