
शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर एक्टर्स मीडिया में छाए हुए हैं। फिल्म में पहली बार उनकी लाडली बेटी सुहाना भी स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। वहीं, एक-के-बाद-एक कलाकार इस फिल्म में यादगार काम करते जा रहे हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान आज भी फैंस के दिलों में वैसे ही राज करते हैं जैसे जब वह नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आए थे।कितने ही उतार चढ़ाव के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कई फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, जो आज भी उनके फेंस के दिमाग में बसी हुई है। फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई सारी आईकॉनिक सोंग्स दिए। इसके अलावा, उनका सिगनेचर स्टेप दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है।
कई सीनियर एक्टर्स की हो रही है एंट्री
फिल्म में अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी के अलावा अभय वर्मा की एंट्री हो चुकी है। अभिषेक बच्चन पहले से ही इस फिल्म का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, अब जैकी श्रॉफ की एंट्री भी किंग फिल्म में हो चुकी है।
शुरू होगी जल्द शूटिंग
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वार और पठान की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को फिर से ऑन स्क्रीन वापस लाने का काम किया है। 20 मई से शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग शुरू होने जा रही
है। जिसमें अभिषेक बच्चन विलन की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं अनिल कपूर गैंगस्टर का रोल अदा करने वाले हैं जबकि शाहरुख खान मेंटर की भूमिका में नज़र आयेंगे।
30 साल बाद फिर नज़र आएगी जोड़ी
अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान 30 साल पहले त्रिमूर्ति फिल्म में नजर आये थे । अब इन तीनों की जोड़ी किंग मूवी में नजर आने वाली हैं, जो कि फ्रेंच फिल्म लियोन द प्रोफेशनल का हिंदी रीमेक है, यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। 16 मिलियन के बजट में बनी लियोन द प्रोफेशनल फिल्म ने 45.3 मिलियन का बिजनेस किया था।